इस जांबाज पुलिस अफसर के नाम से थर्राते हैं दुर्दांत अपराधी, विकास दुबे जैसे बदमाश किए ढेर

Rahul Mishra
Jul 08, 2024

पिछले दिनों यूपी की योगी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले किए थे. सीएम योगी ने आईपीएस मोहित अग्रवाल को वाराणसी का नया पुलिस कमिश्‍नर बनाया है. चुनाव आचार संहिता के पहले मोहित अग्रवाल को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भेज दिया गया. तो आइये जानते हैं कौन हैं मोहित अग्रवाल जो देश की सबसे वीआईपी सीट की कमान संभालेंगे.

कौन हैं मोहित अग्रवाल?

1997 बैच के आईपीएस अफसर मोहित अग्रवाल यूपी के बरेली के रहने वाले हैं. योगी सरकार में उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है.

ATS चीफ रहे

इससे पहले आईपीएस मोहित अग्रवाल एटीएस चीफ के तौर पर सेवा दे रहे थे. वह कई जिलों के कप्‍तान रहे.

कब चर्चा में आए

आईपीएस मोहित अग्रवाल कानपुर में बिकरू कांड में भी चर्चा में रहे. घटना के बाद मुठभेड़ की कमान उन्‍होंने ही संभाली थी

मिसाल पेश की

बिकरू कांड में एक दुर्दांत अपराधी मुठभेड़ में ढेर हो गया था. आईपीएस मोहित अग्रवाल ने उसकी चार साल की बेटी को गोद ले लिया था.

चर्चा में आए

इसके बाद दूसरी बार वह फर्रुखाबाद में हुए अपहरण कांड में चर्चा में आए थे.

23 बच्‍चों का अपहरण

साल 2020 में फर्रुखाबाद के काकरथिया गांव में एक सिरफिरे युवक सुभाष बाथम ने अपनी बेटी की जन्मदिन पार्टी के बहाने करीब 23 बच्‍चों को बंधक बना लिया था.

1 करोड़ की फ‍िरौती

सिरफ‍िरे ने बच्‍चों को छोड़ने के एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की थी. उस समय मोहित अग्रवाल आई कानपुर थे.

23 बच्‍चों को छुड़ाया था

मोहित अग्रवाल ने कमान संभालते हुए सभी 23 बच्‍चों को सकुशल मुक्‍त कराया था. इस मामले में उनकी खूब तारीफ हुई थी.

सम्‍मानित हुए

हालांकि, भीड़ ने सिरफ‍िरे और उसकी पत्‍नी को पीट-पीटकर मार डाला था. आपीएस मोहित अग्रवाल के इस पराक्रम के लिए उन्हें गैलेंट्री सम्‍मान मिला.

30 थानों का दायरा

फ‍िलहाल मोहित अग्रवाल वाराणसी के नए पुलिस कमिश्‍नर बनाए गए हैं. उनके क्षेत्र में 30 थाने और एक पर्यटक थाना है.

VIEW ALL

Read Next Story