आगरा से ज्यादा दूर नहीं ये हिल स्टेशन, ताजमहल से भी सफेद बर्फीले पहाड़ों की खूबसूरती दिल जीत लेगी

Rahul Mishra
Jun 21, 2024

लंबी छुट्टी

इस बार की चिलचिलाती गर्मी को देखकर लगता है कि हमें एक लंबी छुट्टी के लिए चले जाना चाहिए.

हिल स्टेशन

वैसे तो आगरा में बहुत कुछ देखने के लिए है लेकिन आप चाहें तो आगरा के पास स्थित कुछ हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करके अपनी ट्रिप में चार चांद लगा सकते हैं.

हिल स्टेशनस की लिस्ट

तो ऐसे ही कुछ आगरा के पास के हिल स्टेशनस की लिस्ट हम आपके लिए बना के लाए है. इस लिस्ट में आपको नाम के साथ-साथ आगरा से उनकी दूरी भी पता चल जाएगी.

नैनीताल

नैनीताल दिल्ली का सबसे पास का हिल स्टेशन है. यह देहरादून से लगभग 278 किमी और दिल्ली से 294 किमी दूर है. आगरा से नैनीताल का डिस्टेंस 350 किमी है.

मसूरी

आगरा से मसूरी 437 किमी की दूरी पर है. देहरादून से 33 किमी, अंबाला से 187 किमी, चंडीगढ़ से 197 किमी, दिल्ली से 278 किमी, शिमला से 263 किमी और नैनीताल से 310 किमी दूर है यह खुबसूरत हिल स्टेशन

लैंसडाउन

आगरा से 401 किमी, कोटद्वार से 40 किमी, ऋषिकेश से 131 किमी, हरिद्वार से 106 किमी, देहरादून से 158 किमी और दिल्ली से 247 किमी की दूरी पर है यह प्रसिद्ध हिल स्टेशन.

अल्मोड़ा

आगरा से 412 किमी, नैनीताल से 64 किमी, रानीखेत से 50 किमी, देहरादून से 357 किमी और दिल्ली से 364 किमी की दूरी पर है यह खुबसूरत हिल स्टेशन.

कौसानी

आगरा से 466 किमी, बागेश्वर से 37 किमी, अल्मोडा से 58 किमी, रानीखेत से 59 किमी, नैनीताल से 115 किमी, पिथौरागढ से 164 किमी, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से 241 किमी, देहरादून से 318 किमी, दिल्ली से 401 किमी की दूरी पर कौसानी है

रानीखेत

आगरा से 404 किमी, अल्मोडा से 50 किमी, नैनीताल से 56 कि.मी., हलद्वानी से 82 कि.मी., देहरादून से 325 कि.मी. और दिल्ली से 350 कि.मी. की दूरी पर है रानीखेत

देहरादून

आगरा से 413 किमी, मसूरी से 33 किमी, चंडीगढ़ से 157 किमी, दिल्ली से 231 किमी, अंबाला से 144 किमी, शिमला से 225 किमी और नैनीताल से 278 किमी की दूरी पर है यह हिल स्टेशन.

VIEW ALL

Read Next Story