बदायूं में भी 'ताजमहल', जिसे बेपनाह मोहब्बत करने वाली बेगम ने शौहर की याद में बनवाया

Pradeep Kumar Raghav
Nov 26, 2024

बिरुआवाड़ी मंदिर

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर बदायूं का प्रमुख धार्मिक स्थल है. शिवभक्तों के लिए यह मंदिर श्रद्धा और भक्ति का केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

कपिल मुनि आश्रम और भगीरथ गुफा

एक प्राचीन टीले पर स्थित यह गुफा रहस्य और इतिहास को समेटे हुए है. यहां एक सुरंगनुमा रास्ते के भीतर शिवलिंग स्थापित है जिसके दर्शन को हजारों श्रद्धालु आते हैं.

इखलास खां का मकबरा (ताजमहल)

मुगलकालीन वास्तुकला का प्रतीक यह मकबरा "रोज़ा" नाम से प्रसिद्ध है. इसे बदायूं का काला ताजमहल भी जिसे बेगम ने अपने शौहर की याद में बनवाया था.

बदायूंनी का मकबरा

मुगल सम्राट अकबर के दरबार में इतिहासकार अब्दुलक़ादिर बदायूंनी का यह मकबरा उनकी स्मृति को संजोए हुए है. यह जगह इतिहास के प्रेमियों को अपनी ओर खींचती है.

इमादुल्मुल्क की दरगाह

बदायूं की प्राचीन धरोहरों में से यह दरगाह अपनी सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. इसे पिसनहारी का गुंबद भी कहा जाता है.

जामा मस्जिद

इल्तुतमिश द्वारा बनवाई गई यह मस्जिद अपने भव्य निर्माण और ऐतिहासिक महत्व के लिए जानी जाती है. यहां की वास्तुकला इतिहास की गहरी छाप छोड़ती है.

वी चमन आरा का मकबरा

नवाब फरीद की बेटी चमन आरा की याद में बनाया गया यह मकबरा अब इतिहास की छाया मात्र है. मकबरे के पास स्थित कुआं आज भी मौजूद है, जो अब बंद है.

रोपड़ का गुंबद

बदायूं शहर की ऐतिहासिक धरोहरों में रोपड़ का गुंबद एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह जगह इतिहास और वास्तुकला में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक अद्भुत आकर्षण है.

मकइया जहां का मकबरा

सैयद अलाउद्दीन आलम शाह ने अपनी मां की स्मृति में यह खूबसूरत मकबरा बनवाया. इसका शांत और सुंदर वातावरण प्रेमी जोड़ों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story