क्या बात करें इस दुनिया की हर शख्स के अपने अफ़साने है जो सामने है उसे बुरा कहते हैं और जिसको कभी देखा नहीं उसे सभी खुदा कहते हैं.
जब मुसीबत आये तो समझ जाना जनाब जिंदगी हमें कुछ नया सिखाने वाली है.
जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाओ की उदास होने का वक्त ही न मिले.
मजबूरियां देर रात तक जागती है और जिम्मेदारियां आपको सुबह जल्दी उठा देती है.
सोचा था घर बनाकर बैठूँगा सुकून से पर घर की जरूरत ने मुसाफिर बना डाला.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना ही कमजोर क्यों ना हो.
आज अपने ख्वाब को मैं सच बनाना चाहता हूं, दूर की इस कल्पना के पास जाना चाहता हूं.
जो लहरों से डरता है वह कभी भी नौका पार नहीं कर पाता है.
सीख रहा हूँ अब मैं भी इंसानों को पढ़ने का हुनर, सुना है चेहरे पर किताबों से ज्यादा लिखा होता है.
ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज निकला, जिंदा थे तो तैरने ने दिया और मर गए तो डूबने न दिया.
कभी फूलों की तरह मत जीना जिस दिन खिलोगे बिखर जाओगे,जीना है तो पत्थर बन के जियो, किसी दिन तराशे गए तो खुदा बन जाओगे.
मन का हो जाए तो अच्छा, न हो तो और भी अच्छा.
जो बीत गयी सो बात गयी जीवन एक सितारा था. माना वह बेहद प्यारा था, वह डूब गया तो डूब गया, अंबर के आनन को देखो.