नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट का एक ऑप्शन भी मिलने जा रहा है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद से रोज आने-जाने वालों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है.
फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट के बीच समय को कम करने के लिए नया एक्सप्रेसवे तैयार हो रहा है, जो 2 घंटे की दूरी को 15 मिनट में बदल देगा.
इस लिस्ट में फरीदाबाद जेवर एक्सप्रेसवे का नाम शामिल है. जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड हिस्से में काम शुरू करने की तैयारी हो गई है.
इस एक्सप्रेसवे के जरिए बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट की दूरी को महज 15 मिनट में तय होगा. इस दूरी को पूरा करने में अभी लगभग 2 घंटे का समय लगता है.
नया एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा और इससे 90 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर की रह जाएगी.
इस एक्सप्रेस वे के बनने से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का लोड भी कम हो जायेगा.
यह जेवर एयरपोर्ट को सीधा जोड़ेगा. इस दौरान लाइन का लगभग 22 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में, जबकि बचा हुआ 9 किलोमीटर यूपी में होगा.
यह दयानतपुर से शुरू होकर और यूपी के वल्लभनगर,करौली बांगर,अमरपुर और झुप्पा से होते हुए हरियाणा के बहपुर, कलान और मोहना जैसे गांवों को जोड़ेगा.
यह दिल्ली-मुंबई हाईवे, यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और कुंडली,मानेसर, पलवल (वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) को भी जोड़ेगा.
यह रूट फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों को जेवर एयरपोर्ट से सीधे जोड़ेगा.
नया एक्सप्रेस वे,नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर बनाएगा. यहां कई बड़े आवासीय प्रोजेक्ट्स का निर्माण भी हो रहा है.