ये मराठी लुक सावन में पड़ने वाले त्योहारों पर कैरी कर सकते हैं.
हरी सारी का ये लुक भी जबरदस्त है.
माधुरी का हरी साड़ी का ये लुक आपको अप्सरा बना देगा.
ये डिसेंट लुक जरूर कैरी करंं.
मोनालिसाका ये लुक आप पर जचेगा.
ये स्टाइलिश लुक भी बेट होगा.
अनुपमा का ये मराठी लुक भी बेहतरीन है.
उर्वशी का ये स्टाइल कैरी कर सकती है.
सावन में आपको एक बार ये हरी साड़ी जरूर पहनना चाहिए.
इस लुक में आप एक दम परी लगेंगी.