सांप का नाम सुनते ही लोग घबराने लगते हैं. सांप से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं. आइए जानते हैं, इनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में.
सांप अपने शिकार को चबा नहीं सकते इसलिये उसे जबड़े लचीले होने के चलते पूरा निगल लेते हैं.
सांप अपनी जीभ का इस्तेमाल सूंघने के लिए करता है.
किंग कोबरा एकमात्र सांप है जो घोसला बनाकर उसमें अंडे रखता है. सांप की पलकें नहीं होती हैं.
Chrysopelea प्रजाति (flying snake) के सांप उड़ सकते हैं. हालांकि यह कम जहरीले होते हैं.
सांप काटने की अधिकतर घटनाएं सांप पर गलती से पैर रखे जाने के कारण होती हैं.
दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां सांप नहीं पाए जाते हैं, इसमें न्यूजीलैंड, आइसलैंड और अंटार्टिका शामिल हैं.
विश्व में सबसे लम्बा सांप पाइथन रेटिकुलटेस (Python Reticulatus) है जो 28 फ़ीट तक लंबा हो सकता है.
सांप के कान शरीर के बाहर की ओर नहीं बल्कि त्वचा के अन्दर होते हैं.
हॉर्नड वाईपर एक ऐसा सांप है, जिसके सिर पर दो सींग होते हैं.