सर्दियों के मौसम में बाजार में अमरूद आसानी से मिल जाते हैं, इनके फायदों को बारे में भी आप जानते होंगे.
लेकिन क्या आपको पता है कि एक तरफ जहां यह सेहत के लिए काफी अच्छा होता है, वहीं कुछ लोगों को इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है.
आइए जानते हैं कि किन लोगों को अमरूद का सेवन करने से बचना चाहिए. साथ ही इसके संभावित नुकसान के बारे में.
सर्दी-जुकाम में अमरूद का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि अमरूद की तासीर ठंडी होती है.
पेट संबंधी समस्याओं में भी अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए. वरना उल्टी, दस्त जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
गर्भवती महिलाओं के लिए भी अमरूद का सेवन हानिकारक माना जाता है.
जिन लोगों को स्किन संबंधी परेशानियां हैं, उनको भी अमरूद से दूरी बनानी चाहिए.
जिन लोगों की सर्जरी हुई हो उनको भी अमरूद नहीं खाना चाहिए. दरअसल इसके सेवन से जख्म जल्द भरने में परेशानी होती है.
हाइपोग्लाइसीमिया(लो ब्लड शुगर लेवल) से पीड़ित व्यक्ति को अमरूद से दूरी बनानी चाहिए.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.