यूपी का वो रेलवे स्टेशन जहां टिकट खरीदने के बाद भी यात्रा नहीं करते लोग

Shailjakant Mishra
Jul 08, 2024

रेलवे स्टेशन

ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट की जरूरत होती है, बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

रेलवे टिकट

ट्रेन से बिना टिकट यात्रा करने के बारे में आपने खूब सुना होगा लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि कोई ट्रेन की टिकट खरीदे और यात्रा ही न करे.

यूपी का स्टेशन

जी हां, यूपी में यूपी का एक ऐसा भी स्टेशन है. जहां लोग टिकट खरीदते हैं, लेकिन कभी यात्रा नहीं करते. इसके पीछे की कहानी हैरान करने वाली है.

दयालपुर स्टेशन

यूपी के प्रयागराज जिले में दयालपुर रेलवे स्‍टेशन है. रेलवे स्‍टेशन के आसपास के गांव वाले यहां से रेल टिकट तो खरीदते हैं, लेकिन कभी ट्रेन से यात्रा नहीं करते.

रेलवे स्टेशन बनवाने का आग्रह

देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में तत्‍कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री से दयालपुर में रेलवे स्‍टेशन बनवाने का आग्रह किया था.

आस्तित्व पर संकट

पं. नेहरू के आग्रह पर दयालपुर में रेलवे स्‍टेशन बन गया. जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे दयालपुर रेलवे स्‍टेशन के अस्तित्‍व पर संकट मंडराने लगा.

2006 में हुआ बंद

2006 में दयालपुर रेलवे स्‍टेशन को बंद कर दिया गया. स्‍टेशन बंद करने के पीछे की वजह बताई गई इस क्षेत्र से टिकट की कम बिक्री होना.

2020 में फिर शुरू

इसके बाद स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से साल 2020 में इस स्‍टेशन को दोबारा शुरू कर दिया गया.

लोग खरीद रहे टिकट

अब क्षेत्रवासियों को डर है कि कहीं ये यह स्‍टेशन दोबारा न बंद हो जाए इसके लिए गांव के लोग अपनी क्षमतानुसार टिकट खरीद रहे हैं.

नहीं करते यात्रा

खरीदने के मानक को पूरा करने के लिए स्थानीय लोग अपनी तरफ से टिकट खरीदते हैं. हालांकि वह कभी यात्रा नहीं करते.

VIEW ALL

Read Next Story