कौरवों और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध हुआ था, जिसके कई पराक्रमी योद्धाओं की आज भी चर्चा होती है.
महाभारत में कई ऐसे पात्र और घटनाएं हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं.
क्या आपको मालूम है कि महाभारत में वह योद्धा कौन था, जिसने दुर्योधन की पत्नी की दो सखियों से विवाह किया था.
अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं, इस योद्धा का नाम है कर्ण.
कर्ण कुंती के बेटे थे. उनका पालन-पोषण धृतराष्ट्र के सारथी अधिरथ और राधा ने किया.
कर्ण के नाम के पीछे वजह बताई जाती है कि उनके कान बेहद सुंदर थे, जिसके चलते उनका नाम कर्ण पड़ा.
अंग देश के राजा कर्ण की दो पत्नियां थीं. जो बेहद सुंदर थीं.
कर्ण की पहली पत्नी का नाम वृषाली था. उनसे तीन बेटे वृषसेन, सुषेण और वृषकेत थे. वह दुर्योधन के रथ के सारथी सत्यसेन की बहन थी.
कर्ण की दूसरी पत्नी का नाम सुप्रिया था. वह दुर्योधन की पत्नी भानुमति की घनिष्ठ सहेली थी. उससे कर्ण के तीन पुत्र थे.
पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.