पं. नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक, यूपी ने देश को दिए 9 प्रधानमंत्री, क्या आप जानते हैं नाम

Zee News Desk
Mar 04, 2024

सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने अब तक देश को सबसे ज्यादा 9 प्रधानमंत्री दिए हैं. इसमें पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है.

जवाहर लाल नेहरु

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भी यूपी से खास संबंध है. उन्होंने चार बार यूपी फूलपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.

लाल बहादुर शास्त्री

देश के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री यूपी की इलाहाबाद सीट से सांसद रहे. उनका कार्यकाल 9 जून साल 1964 से 11 जनवरी 1966 तक था.

इंदिरा गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी 1966 में देश की प्रधानमंत्री बनीं. 1967 में वह रायबरेली सीट से सांसद रहीं.

चौधरी चरण सिंह

किसान नेता के तौर पर पहचान रखने वाले प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने 1977 में बागपत सीट से जीतकर हासिल की.

राजीव गांधी

1984 में कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद बने थे.

वीपी सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह 2 दिसंबर 1989 में देश के प्रधानमंत्री बने. वह यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे.

चंद्रशेखर

यूपी की बलिया लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले चंद्रशेखर देश के 11वें प्रधानमंत्री बने थे. उनका कार्यकाल 10 नवंबर साल 1990 से लेकर 21 जून साल 1991 तक रहा.

अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.

नरेंद्र मोदी

मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में वाराणसी सीट से जीतकर सांसद बने थे. 2019 में वह दोबारा यहां से सांसद चुने गए.

VIEW ALL

Read Next Story