फ्रूट चाय में डालें मनचाहा फल

आप चाहें तो केला, सेब,अमरूद के अलावा अपनी पसंद का कोई भी फल डालें.

Zee Media Bureau
Sep 22, 2023

सामान्य चाय की तरह उबालें

फलों वाली चाय के लिए पानी में चायपत्ती समेत दूध सबकुछ वैसे ही डाला जाता है, बस इसमें अलग से फलों को काटकर उबाल देते हैं.

अलग तरह का टेस्ट

फ्रूट चाय का टेस्ट थोड़ा हटकर होता है, इसलिए यह आपके मूड और टेस्ट पर निर्भर करता है कितनी पसंद आती है.

अभी ज्यादा लोकप्रिय नहीं

अभी देश में फ्रूट सलाद तो लोकप्रिय है, लेकिन फलों की चाय ज्यादा लोकप्रिय नहीं है.

चीन में फलों की चाय लोकप्रिय

चीन में जरूर कुछ हिस्से में फलों की चाय लोकप्रिय है, लेकिन उसमें फल काटकर टुकड़ों में डाले जाते हैं.

फ्रूट टी जैसी बबल टी

ताइवान में लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली बबल टी भी कुछ-कुछ फलों वाली चाय की तरह होती है.

भारत में कई तरह की चाय के शौकीन

भारत में सामान्य चाय, काली चाय, ग्रीन टी, हर्बल टी के अलावा चाय के कई रूप लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story