गोडसे ने गांधी को क्‍यों मारी थी गोली?, जानें हत्‍या के पीछे असली वजह

Zee News Desk
Oct 02, 2023

पहले प्रेरणास्रोत

बता दें कि नाथूराम गोडसे के पहले प्रेरणास्रोत गांधीजी ही थे.

कहां जन्‍म हुआ

गोडसे का जन्‍म 19 मई साल 1910 को महाराष्ट्र के पुणे के पास ही स्थित बारामती में हुआ था.

ब्राह्मण परिवार में जन्‍म

नाथूराम गोडसे ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए कट्टर हिन्दू समर्थक था.

जेल जाना पड़ा

बताया जाता है कि पहली बार गांधी के सत्याग्रह आंदोलन की वजह से गोडसे को जेल जाना पड़ा था.

नफरत के भाव उभरे

जेल जाने की वजह से ही गोडसे के मन में गांधी जी के लिए नफरत के भाव उभर आए.

सावरकर को गुरु माना

इसके बाद साल 1937 में वीर सावरकर को गोडसे ने अपना गुरु माना.

नफरत बढ़ती गई

कहा जाता है कि देश के बंटवारे से गोडसे व्‍यथित था. इसकी वजह से उसके मन में गांधी के लिए नफरत और बढ़ गई.

पैर छूने के बहाने नजदीक आया

इसके बाद दिल्ली के बिड़ला भवन में गोडसे गांधी जी के पैर छूने के बहाने छुका और उनके सीने में गोलियां दाग दीं.

गिरफ्तारी

वहां मौजूद पुलिस ने फौरन गोडसे को गिरफ्तार कर लिया था.

VIEW ALL

Read Next Story