इन 6 प्लेयर्स का होगा आखिरी वर्ल्डकप, टीम इंडिया के ये तीन दिग्गज भी शामिल

Zee News Desk
Oct 02, 2023

वनडे विश्वकप का आगाज 6 अक्टूबर 2023 से होने जा रहा है. खास बात यह है कि इस बार वर्ल्डकप की मेजबानी भारत कर रहा है.

भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया 1983 और 2011 के बाद एक फिर वर्ल्ड चैंपियन बनेगी. लेकिन यह विश्वकप कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी हो सकता है.

इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के अलावा टीम इंडिया के भी तीन खिलाड़ी शामिल हैं. आइए देखते हैं.

शाकिब उल हसन

बांग्लादेश की मौजूदा टीम के कप्तान शाकिब उल हसन का यह 5वां विश्वकप है, 36 वर्षीय यह खिलाड़ी रिटायरमेंट के पहले ही संकेत दे चुका है. साथ ही अगले वर्ल्डकप तक उनकी उम्र 40 साल हो चुकी होगी.

बेन स्टोक्स

32 साल के बेन स्टोक्स ने अपने दमपर 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. वह वनडे से पहले ही ले चुके थे लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की. वर्ल्डकप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.

डेविड वार्नर

37 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के इस खब्बू बल्लेबाज का भी यह आखिरी वर्ल्डकप हो सकता है. वह रिटायरमेंट के संकेत दे चुके हैं. अगले वर्ल्डकप तक उनकी उम्र 41 वर्ष हो चुकी होगी.

आर अश्विन

37 वर्षीय स्पिनर आर अश्विन का भी यह आखिरी वर्ल्डकप है, हालांकि वह टेस्ट खेलते हुए नजर आते रहेंगे.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है, 36 वर्षीय रोहित शर्मा अगले वर्ल्डकप तक 40 के हो जाएंगे. ऐसे में उनके अगले वर्ल्डकप खेलने की उम्मीद कम है.

विराट कोहली

विराट कोहली का भी ये आखिरी वर्ल्डकप हो सकता है, अगले महीने वह 35 के हो जाएंगे. फिटनेस की बात करें तो उनका कोई तोड़ नहीं है लेकिन चार साल का समय लंबा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story