अयोध्या का ये बाजार मथुरा-वृंदावन से कम नहीं, मूर्ति-खिलौनों के साथ सस्ते कपड़ों की भरमार

Rahul Mishra
Jun 13, 2024

अगर आप लोग अभी तक राम जी की जन्मभूमि अयोध्या नहीं गए है तो आपको वहां जाना चाहिए. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लोग अयोध्या में दर्शन करने जा रहे है.

आप चाहे तो अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने के अलावा इस शहर में शॉपिंग भी कर सकते है.

जितना सुंदर अयोध्या का राम मंदिर है उतना ही सुंदर वहां पर लगने वाले बजारें भी है.

अयोध्या मार्केट

अयोध्या मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर पूजा-पाठ का समान, इलेक्ट्रॉनिक समान, बीड्स ज्वैलरी और लोकल हैंडीक्राफ्ट आइटम भी बहुत कम दामों में मिलेंगे.

जो भी सैलानी या श्रद्धालु अयोध्या आते है, वह इस मार्केट में जरुर खरीदारी करते है. ज्यादा तर लोग यहां से पुजा-पाठ का समान लेकर जाते है.

टेरी बाजार

टेरी बाजार में आप खाने-पीने से लेकर कई घरेलू सामान को सस्ते दामों पर खरीद सकते है. इस मार्केट में पूजा-पाठ से सम्बंधित डेकोरेटिव आइटम्स भी मिलते हैं

यहां कपड़ा से लेकर घर को सजाने के लिए एक से एक बेहतरीन आइटम होता है. यहां आप हस्तशिल्प, चीनी वॉल हैंगिंग, पेंटिंग और ज्वैलरी भी खरीद सकते हैं.

सिटी मार्केट

यहां घर की हर जरूरी चीजों के साथ-साथ शादी-विवाह तक के लिए कपड़े मिल जाते हैं. आप 200-300 के बीच में शर्ट, टी-शर्ट और कुर्ता खरीद सकते हैं.

सिटी मार्केट में लेटस्ट ड्रेस से लेकर पारंपरिक कपड़े बहुत कम दामों पर मिल जाते हैं. आप चमड़े के जूते-चप्पल आदि सामान भी बहुत कम दामों में खरीद सकते हैं.

बुधवार मार्केट

यहा एक लोकल मार्केट है. यह मार्केट बुधवार को सिटी में लगती है. यहां आप 200-300 में शर्ट, टी-शर्ट से लेकर कुर्ते भी आसानी से खरीद सकते है.

अयोध्या बुधवार मार्केट एक लोकल मार्केट होने के साथ-साथ एक सस्ता मार्केट भी माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story