महाभारत में श्रीकृष्ण ने क्यों बुआ की बेटी से किया विवाह, दुर्योधन को भी थी पसंद

Amrish Kumar Trivedi
Jun 13, 2024

रुक्मिणी जैसी कहानी

कृष्ण ने जिस प्रकार राजा भीष्मक की पुत्री रुक्मिणी से प्रेम विवाह किया था और स्वयंवर के पहले उनका अपहरण कर अपने साथ ले गए थे. वैसे ही एक और रानी से विवाह किया था.

राजकुमारी मित्रविंदा

भगवान श्रीकृष्ण की आठ पटरानियां थीं और 16 हजार रानियां थीं. इन पटरानियों में एक राजकुमारी मित्रविंदा भी थीं.

बुआ की बेटी

मित्रविंदा भगवान श्रीकृष्ण की बुआ राज्याधिदेवी की पुत्री थीं. राज्याधिदेवी की बहन कुंती थीं.

सुंदर राजकन्या

मित्रविंदा अवंतिका के राजा जयसेन की पुत्री थीं. वो बेहद सुंदर राजकन्या थीं, जिससे हर राजकुमार विवाह को लालायित दिखता था.

दुर्योधन के दोस्त

मित्रविंदा के भाई विंद और अनुविंद बलशाली योद्धा थे.वो दोनों दुर्योधन के परम मित्र भी थे.

श्रीकृष्ण से प्रेम

विंद और अनुविंद मित्रविंदा का विवाह कौरव योद्धा दुर्योधन से कराना चाहते थे, लेकिन वो श्रीकृष्ण से प्रेम करती थीं.

दुर्योधन से विवाह का प्रयास

विंद और अनुविंद ने मित्रविंदा के लिए स्वयंवर का आयोजन किया और उसे समझाया कि वो दुर्योधन के गले में ही वरमाला डाले. वो दुर्योधन को भी पसंद थीं.

स्वयंवर से अपहरण

लेकिन जब श्रीकृष्ण को बलपूर्वक विवाह का पता चला तो उन्होंने स्वयंवर से ही मित्रविंदा का अपहरण कर लिया.

10 पुत्र एक पुत्री का जन्म

मित्रविंदा से कृष्ण के 10 पुत्र और एक पुत्री थी. उन दस पुत्रों के नाम वृक, हर्ष, अनिल, वर्धन, आनंद, महाश, पावन, वहि औऱ क्षुधि शामिल हैं. उनकी पुत्री का नाम शुचि था.

कौरवों का साथ

इस कारण विंद-अनुविंद महाभारत युद्ध में कौरवों की ओर से लड़े औऱ पांडवों की सेना को बड़ा भारी नुकसान पहुंचाया.

भयंकर युद्ध में अंत

महाभारत युद्ध में पांडवों के महाबलशाली सेनापति सात्याकि ने विंद और अनुविंद को भयंकर युद्ध में मार डाला था.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story