मेष राशि के लोग गंगा सप्तमी पर स्नान-ध्यान एवं पूजा पाठ के बाद लाल रंग के कपड़े दान करें.
इस राशि के जातक गंगा सप्तमी पर सफेद कपड़े या वस्तु का दान करें.
मिथुन जातकों के लिए इस दिन किसी गरीब की मदद के लिए पैसे का दान करें. गंगा सप्तमी पर गौ माता की सेवा करें.
कर्क जातक गंगा सप्तमी पर कच्चे चावल और दूध का दान करें. ये उपाय आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा.
सिंह राशि के लोग गेंहू का दान करें. गंगा सप्तमी पर पूजा-पाठ करेंगे तो जीवन में सुखों का आगमन होगा.
कन्या राशि के लिए हरा रंग बताया गया है. गंगा सप्तमी पर ये जातक महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां दान करें. कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है.
तुला जातक गंगा सप्तमी पर दूध, दही और चावल का दान करें. इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है.
वृश्चिक राशि के लोग गंगा सप्तमी के दिन विधि-विधान से मां गंगा की पूजा करें. फिर गेहूं, मसूर दाल और गुड़ का दान करें.
धनु जातक गंगा सप्तमी के दिन पीले कपड़ों का दान करें. इस उपाय को करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है.
मकर जातक गंगा सप्तमी पर काले तिल का दान करें. बहती जलधारा में काले तिल प्रवाहित करेंगें तो अच्छा होगा.
कुंभ राशि के जातक गंगा सप्तमी तिथि पर विधि-विधान से मां गंगा की पूजा करें. किसी गरीब को इस दिन काले कंबल, छाते, चमड़े के चप्पल और जूते दान करें.
मीन राशि के लोग गंगा सप्तमी के दिन राहगीरों को शरबत पिलाएं.इस दिन ये जातक बेसन, चने की दाल आदि चीजों का भी दान कर सकते हैं.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.