बाल लीलाओं में से है एक लीला

Padma Shree Shubham
May 07, 2024

बाल रूप

भगवान श्रीकृष्ण की अलौकिक लीलाओं में से एक लीला है कि वो बाल रूप में ही मैया यशोदा को ब्रह्मांड के दर्शन कराते हैं.

बचपन

कथा है कि भगवान कृष्ण बचपन में मिट्टी खा लेते हैं. जब मैया यशोदा को ये बात बता चली तो भगवान से उन्होंने पूछा कि पूछा कि लल्ला तुमने मिट्टी खाई है.

मिट्टी खाई है या नहीं

यशोदा मैया के पूछने पर श्री कृष्ण ने गर्दन हिलाकर न कर दिया. मैया उनका मुंह जबरस्ती खोलने का प्रयास किया जानने के लिए कि कान्हा ने मिट्टी खाई है या नहीं. भगवान ऐसे में श्रीकृष्ण ने जैसे ही अपना मुंह खोला वैसे ही मैया यशोदा को उनके मुंह में पूरे ब्रह्मांड के दर्शन हो गए.

ब्रह्मांड बिहारी मंदिर

मथुरा के गोकुल में जिस जगह यह घटना हुई उस जगह पर आज ब्रह्मांड बिहारी मंदिर है. श्रीकृष्ण ने मिट्टी खाई इसलिए उन्हें यहां पर मिट्टी के पेड़ों का भोग लगता है. ऐसा यह एक मात्र मंदिर है.

दर्शन

मैया यशोदा को ब्रह्मांड के दर्शन हुए इस कारण इस घाट का नाम ब्रह्मांड घाट पड़ा व भगवान का नाम ‘ब्रह्मांड में हरी’दिया गया.

प्रसाद की मिट्टी

इस मंदिर के पास यमुना जी बहती हैं. यहीं से भोग या प्रसाद की मिट्टी निकाली जाती है. श्रद्धालु मिट्टी के पेड़ों को अर्पित प्रसाद घर ले जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story