घटोत्कच पांडव पुत्र भीम का पुत्र था.
AI से जब घटोच्कच की तस्वीर बनाने को कहा गया, तो AI ने घटोत्कच की भयानक तस्वीर बनाई इसको देखकर हम अंदाजा लगा सकते हैं कि घटोत्कच कितना भयानक होगा.
घटोत्कच महाभारत के प्रमुख पात्र में से एक है.
घटोत्कच के वजह से ही महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन के प्राण बचे थे.
दरअसल कर्ण के पास इंद्र के दिये हुए अमोघ अस्त्र था, जिसे कर्ण ने अर्जुन के लिए बचा कर रखा था.
लेकिन घटोत्कच के मयावी विद्या के वजह से पूरी कौरव सेना तबाह हो रही थी. तभी दुर्योधन ने कर्ण को घटोत्कच को खत्म करने के लिए कर्ण से कहा और कर्ण ने घटोत्कच का वध किया नहीं तो वह अमोघ अस्त्र अर्जुन के लिए कर्ण ने रखा था.
घटोत्कच के मृत्यु के बाद भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न हो गये थे. तब अर्जुन के पूछने पर श्री कृष्ण ने कहा कि अगर आज कर्ण घटोत्कच का वध नहीं करता तो मुझे इसका वध करना पड़ता.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.