हिंदू पंचांग पर ध्यान दें तो इस साल 22 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है. महीना 19 अगस्त को पूर्णिमा पर समाप्त हो जाएगा.
सामान्य कांवड़ को लेकर निकले लोग विशेष स्थानों पर ठहर सकते हैं लेकिन जमीन से कांवड़ को संपर्क नहीं करवाना होगा. कांवड़ स्टैंड पर रखते हैं.
डाक कांवड़ में शिव के जलाभिषेक तक बिना रुके यात्री को चलना होता है.
खड़ी कांवड़ में भक्त खड़ी कांवड़ लेकर निकलते हैं और उनके साथ कोई सहायक भी साथ चलता है.
दांडी कांवड़ में नदी से शिवधाम तक इसका पूरा दांड देते हुए यात्रा पूरी करते हैं. दांडी कांवड़ यात्रा बहुत ही कठिन है जिसमें कई दिन या एक माह तक लग जाता है.
इस साल 2 अगस्त को सावन की महाशिवरात्रि पड़ रही है. इस साल कांवड़ यात्रा 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से प्रारंभ हो रही है.
सावन में 5 सोमवार भी इस बार पड़ रहे हैं, 22 जुलाई को सावन का प्रथम सोमवार व्रत. 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार व्रत.
5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार व्रत. 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार व्रत. 19 अगस्त को सावन का पांचवां सोमवार व्रत.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.