सस्‍ता होगा रेलवे का प्‍लेटफॉर्म टिकट, सरकार आम लोगों को देने जा रही ये राहत

Amitesh Pandey
Jun 22, 2024

Railway Platform Ticket

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर नई सुविधाएं प्रदान करता रहता है. इस बीच केंद्र सरकार ने रेलवे स्‍टेशन पर आने जाने वालों के लिए बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म टिकट सस्‍ता करने जा रही है.

जीएसटी काउंसिल की बैठक

दरअसल, शनिवार 22 जून को केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की.

जीएसटी में छूट

जीएसटी काउंसिल की बैठक में भारतीय रेलवे की ओर से आम आदमी को दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने पर सिफारिश की है.

प्‍लेटफॉर्म टिकट

इसके बाद रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म टिकट सस्‍ता हो जाएगा. साथ ही प्रतीक्षालय रूम में ठहरने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा.

बैटरी रिक्‍शा से सफर सस्‍ता

इसके अलावा रेलवे स्‍टेशन पर बैटरी से संचालित रिक्‍शा सेवाओं में भी छूट दी जाएगी.

इंट्रा रेलवे सप्‍लाई

साथ ही साथ इंट्रा रेलवे सप्‍लाई को भी सीएसटी से छूट दी जाएगी.

रेलवे बोर्ड बैठक

इसके पहले रेलवे बोर्ड बैठक में भी कई बड़े फैसले लिए गए थे.

बनारस से दिल्‍ली

इसमें बनारस से दिल्‍ली तक चलने वाली वंदे भारत यात्रियों को राहत दी गई थी.

वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन का प्रयागराज और कानपुर स्‍टेशन पर ठहराव का समय बढ़ा दिया गया था.

तीन मिनट का ठहराव

पहले वंदे भारत ट्रेन इन स्‍टेशनों पर दो मिनट तक रुकती थी, इसका समय बढ़ाकर तीन मिनट कर दिया गया.

इंटरसिटी नहीं चलेगी

कानपुर से प्रयागराज के बीच सुबह और शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस न चलाने पर सहमति बनी थी.

VIEW ALL

Read Next Story