भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर नई सुविधाएं प्रदान करता रहता है. इस बीच केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशन पर आने जाने वालों के लिए बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट सस्ता करने जा रही है.
दरअसल, शनिवार 22 जून को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की.
जीएसटी काउंसिल की बैठक में भारतीय रेलवे की ओर से आम आदमी को दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने पर सिफारिश की है.
इसके बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट सस्ता हो जाएगा. साथ ही प्रतीक्षालय रूम में ठहरने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा.
इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर बैटरी से संचालित रिक्शा सेवाओं में भी छूट दी जाएगी.
साथ ही साथ इंट्रा रेलवे सप्लाई को भी सीएसटी से छूट दी जाएगी.
इसके पहले रेलवे बोर्ड बैठक में भी कई बड़े फैसले लिए गए थे.
इसमें बनारस से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत यात्रियों को राहत दी गई थी.
वंदे भारत ट्रेन का प्रयागराज और कानपुर स्टेशन पर ठहराव का समय बढ़ा दिया गया था.
पहले वंदे भारत ट्रेन इन स्टेशनों पर दो मिनट तक रुकती थी, इसका समय बढ़ाकर तीन मिनट कर दिया गया.
कानपुर से प्रयागराज के बीच सुबह और शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस न चलाने पर सहमति बनी थी.