2016 बैच की इस लड़की एक झटके में ही क्रैक की थी UPSC की परीक्षा

Zee News Desk
Oct 10, 2023

UPSC

भारत की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक UPSC की परीक्षा होती है, जिसे क्रैक करना हर विद्यार्थी का सपना होता है

आज हम ऐसे ही एक IAS आफिसर ईशा प्रिया (Isha Priya) के बारें में बात कर रहें है

ईशा प्रिया (Isha Priya) ने 2016 में पहले ही अटैम्प्ट में UPSC की परीक्षा पास कर ली थी

वर्तमान में ईशा प्रिया (Isha Priya)यूपी के प्रतापगढ़ जिले में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर सेवा प्रदान कर रहीं हैं

आईएएस (IAS) अधिकारी ईशा प्रिया मूल रुप ये झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली हैं

आईएएस ईशा प्रिया एक तेज तर्रार और अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से करने वाली अधिकारी है

75 वीं रैंक

ईशा प्रिया ने अपनी लगन और मेहनत के जरिए 2016 में 75 वीं रैंक हासिल की थी. ईशा प्रिया ने अपने गृह जिले से बी.टेक भी किया है

ईशा प्रिया अभी तक बुलंदशहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मैनपुरी और रायबरेली में सीडीओ रह चुकी हैं

वर्ष 2019 में ईशा प्रिया आईएएस अधिकारी ऋषिराज के साथ शादी के बंधन में बध गई थी

मैनपुरी में पोस्टिंग के दौरान उनके पति ऋषिराज और वह स्वयं प्रतियोगी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग देते थे

VIEW ALL

Read Next Story