बेकिंग सोडा सफेद रंग का पाउडर होता है, जिसका रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट है.
बेकिंग सोडा चेहरे पर निखार लाता है और, पिम्पल्स और एक्ने को दूर करता है. ऐसे करें चेहरे पर इसका इस्तेमाल.
आपको चाहिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच पानी.
बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें. यह न ज्यादा पतला और न ही ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए.
चेहरे की अच्छे से सफाई कर लें और तौलिये से चेहरे की नमी को साफ कर लें.
कील-मुंहासों के ऊपर बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाएं और कुछ देर तक हलकी उंगलिया चलाते हुए त्वचा की मसाज करें.
जब मसाज हो जाए तो दो-तीन मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
धोने के बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर का उपयोग जरूर करें. कुछ दिनों बाद अंतर साफ़ नजर आएगा.
पहले एक जगह पर सोडा लगाएं, दर्द या खुजली महसूस हो तो आगे इस्तेमाल न करें.
दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.