यूपी के इस जिले में विश्व का सबसे प्राचीन सूर्य मंदिर, बुंदेलखंड में पर्यटकों की पहली पसंद

Zee News Desk
Oct 10, 2023

लखनऊ से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित ये शहर खुद में अनेक धरोहरों को सजोए हैं

बुंदेलखंड का ये जिला अल्हा और उदल की वीरता के लिए भी जाना जाता है

ये जिला यूपी और एमपी के बॉर्डर पर स्थित है. इस जिले के बाद से मध्य प्रदेश की सीमा प्रारंभ हो जाती है

बड़ी चंद्रिका देवी मंदिर

महोबा की चंद्रिका देवी मंदिर एक धार्मिक स्थल है। ये मंदिर माता चंडी को समर्पित है। यहां देवियों के नौ प्रतिमाएं देखने को मिलती हैं

शिव तांडव मंदिर

ये मंदिर गोरख पर्वत के बना हुआ है. इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव के ताडंव वाली मुद्रा में काले ग्रेनाइट पत्थरों से बनी प्रतिमा स्थापित है

राहिला सूर्य मंदिर

ऐसा माना जाता है कि ये मंदिर कोणार्क के सूर्य मंदिर से भी पुराना है। इस सूर्य मंदिर का निर्माण 850वीं सदी में राजा राहुल देव बर्मन ने ग्रेनाइट पत्थरों से कराया था

राहिला सूर्य मंदिर

इस मंदिर के पास एक सूर्य कूंड भी जहां टूरिस्ट स्नान भी करते हैं। अगर आप भी महोबा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये प्लेस काफी पसंद आएगा

जैन तीर्थकर

यहां 24 जैन तीर्थकरों की प्रतिमाओं को शिलाओं पर उकेरा गया है. जिसे देखने के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते है

कुलपहाड़ किला

यह किला अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिध्द है. यहां राजा छत्रसाल द्वारा बसाई गई बस्ती के अवशेष भी मिलते हैं

VIEW ALL

Read Next Story