यूपी का ये शहर देगा कश्मीर का मजा

Padma Shree Shubham
May 30, 2024

पहली पसंद

गोरखपुर में तारामंडल में स्थित नौका विहार घूमने के लिए एक बेहतरी स्थल है. लोगों की यह पहली पसंद है.

अट्रैक्शन

गोरखपुर के तारामंडल स्थित नौका विहार टूरिस्ट यहां का अट्रैक्शन है जो रामगढ़ ताल के किनारे बना हुआ है.

एक्टिविटी

सुबह शाम यहां तालाब के किनारे लोग टहलते हैं. बच्चे कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी यहां सुबह के समय करते हैं.

नाथ पंथ संप्रदाय

यहां पर शाम के समय शानदार वॉटर शो चलाया जाता है.जिसमें जानेमाने नाथ पंथ संप्रदाय के बारे में जानकारी दी जाती है.

इंजॉय

लोग यहां बैठकर वॉटर शो खूब इंजॉय करते हैं. शो शाम के 7 से 8 बजे तक चलता है.

सबसे ऊंचा तिरंगा

नौका विहार में कई ऐसी चीज हैं जो लोगों हैरान करती है जेसे कि उत्तर प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा यहीं लहरा रहा होता है.

कई स्टॉल और वैरायटी

वहीं नौका विहार आए लोगों के लिए खाने-पीने के लिए भी कई स्टॉल और वैरायटी मिल जाती है. पैदल वॉक करने के लिए यहां पर पाथ वे भी है.

ऑप्शन

नौका विहार आए लोगों को स्टीमर और वोट में बैठने का भी ऑप्शन मिलता है जो पूरे ताल का सैर करवाता है.

एंटरटेनमेंट ऑप्शन

बच्चों के लिए यहां कई तरह के एंटरटेनमेंट ऑप्शन भी हैं जैसे कि जंम्पिग बॉक्स, मिनी स्पोर्ट्स बाइक, और भी बहुत कुछ.

VIEW ALL

Read Next Story