गोरखपुर में तारामंडल में स्थित नौका विहार घूमने के लिए एक बेहतरी स्थल है. लोगों की यह पहली पसंद है.
गोरखपुर के तारामंडल स्थित नौका विहार टूरिस्ट यहां का अट्रैक्शन है जो रामगढ़ ताल के किनारे बना हुआ है.
सुबह शाम यहां तालाब के किनारे लोग टहलते हैं. बच्चे कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी यहां सुबह के समय करते हैं.
यहां पर शाम के समय शानदार वॉटर शो चलाया जाता है.जिसमें जानेमाने नाथ पंथ संप्रदाय के बारे में जानकारी दी जाती है.
लोग यहां बैठकर वॉटर शो खूब इंजॉय करते हैं. शो शाम के 7 से 8 बजे तक चलता है.
नौका विहार में कई ऐसी चीज हैं जो लोगों हैरान करती है जेसे कि उत्तर प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा यहीं लहरा रहा होता है.
वहीं नौका विहार आए लोगों के लिए खाने-पीने के लिए भी कई स्टॉल और वैरायटी मिल जाती है. पैदल वॉक करने के लिए यहां पर पाथ वे भी है.
नौका विहार आए लोगों को स्टीमर और वोट में बैठने का भी ऑप्शन मिलता है जो पूरे ताल का सैर करवाता है.
बच्चों के लिए यहां कई तरह के एंटरटेनमेंट ऑप्शन भी हैं जैसे कि जंम्पिग बॉक्स, मिनी स्पोर्ट्स बाइक, और भी बहुत कुछ.