दिवाली की पूजा के बाद गोवर्धन पूजा की जाती है. कई लोग इसे अन्नकूट भी बोलते हैं. इस पूजा का काफी महत्व है, ये ज्यादातर घरों में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है.
गोवर्धन पूजा पर गायों की पूजा की जाती है. भारत में कई जगहों पर इस दिन छप्पन भोग भी लगाया जाता है.
श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंद का माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है. गोवर्धन पूजा में माखन मिश्री के भोग को शुभ माना जाता है. अधिकतर मंदिरों में भी माखन मिश्री का भोग बांटा जाता है.
कान्हा जी को बेसन के लड्डू खाने का भी बेहद शौक है,तो क्यों न इस बार गोवर्धन पर बेसन के लड्डू का भोग लगाया जाए. बेसन के लड्डू को आसानी से घर में बनाया भी जा सकता है.
कान्हा जी को दूध और दूध से बनी मिठाईयां खाना पसंद है. कान्हा जी को प्रसन्न करने के लिए चावल की खीर का भोग लगा सकते हैं. खीर को डिफ्रेंट टेस्ट देने के लिए उसमें कस्टर्ड पाउडर या केवड़े का इस्तेमाल करे.
गोवर्धन पूजा के दिन फ्रेश मोहन थाल को भी भोग के रूप में बनाया जा सकता है. ये एक राजस्थानी मिठाई है जो मथुरा, वृंदावन के मंदिरों में चढ़ाई जाती है. ये कान्हा जी को प्रसन्न करने में मदद कर सकती है.
कान्हा जी को दूध, घी और मक्खन हमेशा से ही पसंद रहा है तो क्यों न इस गोवर्धन पूजा पर स्पेशल भोग लगाकर कान्हा जी को प्रसन्न किया जाए.
पंचामृत हिंदू धर्म के अनुसार किसी भी पूजा के लिए एक अनिवार्य सामग्री है. देवताओं को चढ़ाया जाने वाला दिव्य प्रसाद, अभिषेक के दौरान भी इसका उपयोग किया जाता है कहते हैं, इसके सेवन से तमाम परेशानियां दूर होती हैं और सेहत के लिए लाभदायक होता है