ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी में क्या-क्या बनेगा, हीरो-हीरोइन के बंगले से लेकर बसेगा पूरा शहर

Preeti Chauhan
Jun 28, 2024

इंटरनेशनल फिल्म सिटी

ग्रेटर जेवर में निर्माणाधीन देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले चरण का कंसेशन एग्रीमेंट हो गया है.

निर्माण और प्रबंधन का काम

यीडा ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण और प्रबंधन का काम सौंप दिया है.

8 साल में होगी तैयार

फिल्म सिटी 8 साल में एक हजार एकड़ में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1510 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

कम से कम तीन साल

फिल्म सिटी को पूरी तरह स्थापित होने में कम से कम तीन साल का वक्त लगेगा.

230 एकड़ क्षेत्र का विकास

फिल्म सिटी के पहले चरण में करीब 230 एकड़ क्षेत्र का विकास किया जाएगा. अगले चार महीने में फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

सबसे पहले ‘नो एंट्री में एंट्री’की शूटिंग

बोनी कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ की शूटिंग नई फिल्म सिटी करने की घोषणा की. ये यहां शूट होने वाली पहली फिल्म होगी.

अगले साल शूटिंग

बोनी कपूर अगले 10 से 12 महीने में पहला शूटिंग सेट बना फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' की शूटिंग शुरू कर फिल्म सिटी का शुभारंभ करेंगे.

वेब सीरीज

केवल फीचर फिल्म ही नहीं वेब सीरीज और ओटीटी नेटवर्क के लिए कई तरह के कंटेंट की शूटिंग भी यहां होगी.

तमाम भाषाओं की फिल्में

यहां सिर्फ हिंदी ही नहीं साउथ इंडियन, गुजराती, तमिल, इंग्लिश, पंजाबी और अन्य तमाम भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग की जा सकेगी.

तकनीकी सुविधाएं

यहां जो शूटिंग सेट बनाए जाएंगे, उसमें नई टेक्नॉलजी के साथ भविष्य की तकनीकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

स्टूडियो सौर ऊर्जा पर आधारित

योजना के मुताबिक फिल्म सिटी में सभी स्टूडियो सौर ऊर्जा पर आधारित होंगे. छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

प्रमुख धार्मिक स्थल

फिल्म सिटी में अयोध्या राम मंदिर, उत्तराखंड चार धाम और देश के प्रमुख धार्मिक स्थल होंगे.

विदेश लोकेशन सेट

विदेश लोकेशन सेट भी बनाए जाएंगे. एक साथ 30 से ज्यादा फिल्मों की Shoooting हो सकेगी.

शानदार बंगले और होटल

फिल्म सिटी के अंदर हीरो-हीरोइन के लिए शानदार बंगले और होटल भी होंगे ताकि बाहर होटल में ठहरने से किसी तरह की असुविधा उन्हें न हो.

सारे सेटअप

एक शहर की तरह यहां शूटिंग को लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बनावटी पहाड़ से लेकर पुलिस स्टेशन तक सारे सेटअप होंगे.

प्रफेशनल्स को शूटिंग करने का मौका

मुंबई की अपेक्षा 40 से 50 फीसदी कम खर्च पर यहां प्रफेशनल्स को शूटिंग करने का मौका मिलेगा.हर बजट के लोग यहां शूटिंग के लिए आ सकते हैं.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story