यूपी का ये शहर बनेगा भारत का ऑक्सफोर्ड, 12 नामी संस्थान खोलेंगे कैंपस

Pradeep Kumar Raghav
Aug 22, 2024

हायर एजुकेशन का हब

ग्रेटर नोएडा के यीडा सिटी को हायर एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है

शिक्षा के लिए व्यापक सुविधाएं

यीडा सिटी में शिक्षा और कोचिंग के लिए व्यापक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

बड़े शिक्षण संस्थानों के कैंपस

यहां देश-विदेश के बड़े शिक्षण संस्थान अपने कैंपस स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.

MDI गुड़गांव

एमडीआई गुड़गांव ने यीडा सिटी में 100 एकड़ जमीन के लिए अथॉरिटी के सामने प्रस्ताव रखा.

BITs पिलानी का भी कैंपस

इंजीनियरिंग के फेमस संस्थान पिलानी ग्रुप ने भी 40 एकड़ जमीन का प्रस्ताव दिया है.

नरसी मुंजी संस्थान

मुंबई के प्रसिद्ध नरसी मुंजी संस्थान का निर्माण तेजी से चल रहा है, अगले साल से संचालन शुरू होगा.

फोर स्कूल ग्रुप

फोर स्कूल ग्रुप भी यीडा सिटी में अपना शिक्षण संस्थान स्थापित कर रहा है.

12 से ज्यादा बड़े शिक्षण संस्थान

यीडा सिटी में 12 से ज्यादा बड़े शिक्षण संस्थानों के कैंपस स्थापित होंगे.

कोटा की तर्ज पर कोचिंग एरिया

कोटा की तर्ज पर कोचिंग एरिया का भी निर्धारण किया जाएगा, विभिन्न कोचिंग संस्थान खुलेंगे.

कोटा का विकल्प बनेगा यीडा

छात्र यीडा में रहकर प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकेंगे, जिससे कोटा की भीड़ कम होगी.

DISCLAIMER

लेख में दी गई तस्वीरों के काल्पनिक चित्रण का ZEE UP/UK हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story