ज्योतिष शास्त्र में गुरु के गोचर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
बृहस्पति को शुभ ग्रह माना जाता है. देव गुरु बृहस्पति का गोचर महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक होता है.
गोचर के दौरान जिन जातकों पर बृहस्पति की दृष्टि पड़ती है, उनको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होती है.
1 मई, 2024 को बृहस्पति वृषभ राशि में गोचर करेंगे. इससे कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
1 मई, 2024 को बृहस्पति दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे.
3 मई 2024 को रात 10 बजकर 8 मिनट पर देव गुरु बृहस्पति अस्त अवस्था में आएंगे.
वृषभ राशि में गुरु के गोचर से मेष राशि वालों का भाग्य मजबूत होगा. इन लोगों को धन लाभ होने की संभावना है.
इस दौरान मेष राशि वालों को पैतृक संपत्ति का लाभ होगा. साथ ही लोगों को बिजनेस में फायदा होगा.
वृषभ राशि में गुरु के गोचर से कर्क राशि वालों की आमदनी में बढोत्तरी और पदोन्नति होने की संभावना है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
सिंह राशि के लोगों के लिए यह गोचर बहुत शुभ होगा. लोगों के पारिवारिक जीवन में शांति रहेगी.