जब संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे थे गुरुनानक

Subodh Anand Gargya
Nov 14, 2024

गुरु पर्व

15 नवंबर को गुरु पर्व है. गुरु नानक देव का जन्म उत्सव कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

प्रयाग आए थे नानक

गुरु श्रीनानक देव जी के कदम तीर्थराज प्रयाग में भी पड़े थे.

1508 में संगम पहुंचे

गुरु नानक देव जी ने 1508 में संगम तट पर लगने वाले माघ मेले में हिस्सा लिया था.

तीसरी यात्रा

गुरु नानकदेव अपनी तीसरी यात्रा के क्रम में पटना, काशी, अयोध्या होते हुए तीर्थराज प्रयाग पहुंचे थे.

संतों के बीच नानक

गुरु नानक देव जी संत समागम में पहुंचा करते थे.

यात्रा में बिताया जीवन

गुरु नानक ने अपने जीवन में कई यात्राएं की थीं.

अयोध्या में दो माह बिताए

गुरु नानकदेव जी ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में दो माह बिताए थे.

माघ मेले पहुंचे थे नानक

वहां से चलकर वे संगम तट पर लगने वाले माघ मेले में पहुंचे थे.

उदासीन अखाड़े में रहे

गुरु नानक अपने शिष्यों के साथ झूंसी क्षेत्र में उदासीन अखाड़े के शिविर में कई दिन रहे थे.

VIEW ALL

Read Next Story