यूपी ही नहीं, देश के इन पांच राज्यों में भी है गोरखपुर

Pradeep Kumar Raghav
Nov 14, 2024

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है जहां, बाबा गोरखनाथ मंदिर, विष्णु मंदिर, गीता वटिका, आरोग्य मंदिर, इमामबाड़ा, रामगढ़ ताल और स्वतंत्रता संग्राम का चर्चित चौरीचौरा शहीद स्मारक है.

गोरखपुर, पालघर महाराष्ट्र

गोरखपुर भारत के महाराष्ट्र राज्य में भी है. यहां पालघर जिले के तलासरी तालुका में गोरखपुर नाम का एक गांव है.

गोरखपुर, हरियाणा

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के फतेहाबाद तहसील में भी गोरखपुर नाम का एक गांव है यह परमाणु ऊर्चा संयत्र के लिए प्रसिद्ध है.

गोरखपुर, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में भी एक गोरखपुर है जो नेपाल की सीमा के पास एक प्रसिद्ध नगर है. यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय और पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय भी है.

गोरखपुर, उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में भी एक गोरखपुर है. यह रामनगर तहसील क्षेत्र में एक गांव का नाम है.

सीएम योगी का गोरखपुर से नाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार गोरखपुर से सासंद रहे हैं. वो गोरखनाथ मंदिर के गोरखनाथ मठ के पीठाधीश्वर भी हैं.

गोरखपुर और जवाहरलाल नेहरू

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम भी गोरखपुर से जुड़ा है. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1940 में नेहरू जी को 17 दिन के लिए गोरखपुर जेल में रखा गया था.

गोरखपुर में नाथ संप्रदाय का पीठ

गोरखपुर को गोरखनाथ की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां गोरखनाथ मंदिर है, जो नाथ संप्रदाय की पीठ है.

भगवान महावीर से जुड़ा गोरखपुर

उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला भगवान महावीर जैन धर्म के संस्थापक और 24 वीं तीर्थंकर के साथ भी जुड़ा हुआ है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story