गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है जहां, बाबा गोरखनाथ मंदिर, विष्णु मंदिर, गीता वटिका, आरोग्य मंदिर, इमामबाड़ा, रामगढ़ ताल और स्वतंत्रता संग्राम का चर्चित चौरीचौरा शहीद स्मारक है.
गोरखपुर भारत के महाराष्ट्र राज्य में भी है. यहां पालघर जिले के तलासरी तालुका में गोरखपुर नाम का एक गांव है.
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के फतेहाबाद तहसील में भी गोरखपुर नाम का एक गांव है यह परमाणु ऊर्चा संयत्र के लिए प्रसिद्ध है.
मध्य प्रदेश में भी एक गोरखपुर है जो नेपाल की सीमा के पास एक प्रसिद्ध नगर है. यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय और पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय भी है.
देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में भी एक गोरखपुर है. यह रामनगर तहसील क्षेत्र में एक गांव का नाम है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार गोरखपुर से सासंद रहे हैं. वो गोरखनाथ मंदिर के गोरखनाथ मठ के पीठाधीश्वर भी हैं.
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम भी गोरखपुर से जुड़ा है. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1940 में नेहरू जी को 17 दिन के लिए गोरखपुर जेल में रखा गया था.
गोरखपुर को गोरखनाथ की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां गोरखनाथ मंदिर है, जो नाथ संप्रदाय की पीठ है.
उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला भगवान महावीर जैन धर्म के संस्थापक और 24 वीं तीर्थंकर के साथ भी जुड़ा हुआ है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.