सर्दी में बेकाबू नहीं होगी डायबिटीज-ब्लड प्रेशर, सुबह शाम खा लो ये देसी औषधि

Zee News Desk
Oct 28, 2023

ग्वारपाठा के नाम

ग्वारपाठा को कई नामों से जाना जाता है. कई लोग इसे धृतकुमारी और क्वारगंदल यौर एलोवेरा के नाम से भी जानते है. इनमें से सबसे प्रचलित नाम एलोवेरा है.

बीमारियों का इलाज

ग्वारपाठा यानी एलोवेरा बेमिसाल ओषधीय गुणों से भरपूर है. इस औसधि में कई ऐसे गुण पाए जाते है जिनसे कई बीमारियों का इलाज संभव है.

एलोवेरा

एलोवेरा का कॉस्मेटिक, फर्मास्यूटिकल और फूड इंडस्ट्री तीनों जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है.

13 अरब डॉलर

आपको जानकर हैरानी होगी कि विश्व में करीब 13 अरब डॉलर का व्यपार सिर्फ एलोवेरा यानी ग्वारपाठा से जुड़ा हुआ है.

घाव भरने की ताकत

एलोवेरा में हीलिंग पावर होता है जो तुरंत घाव को भर देता है. कहीं पर भी शरीर में कट हो जाए एलोवेरा के गूदे के वहां लगा लीजिए तुरंत आराम मिलेगा.

बैक्टीरिया

दांतों के बीच फसी गंदगी के कारण बैक्टीरिया लग जाते हैं. इस स्थिति में एलोवेरा का गूदा लगाने से सारी समस्या दूर हो जाती है.

झुर्रियां

ग्वारपाठा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए किया जाता है. ग्वारपाठा के गूदे को अगर नियमित रूप से चेहरे पर लगाया जाए तो झुर्रियां नहीं आएंगी

डायबिटीज

एक अध्ययन के मुताबिक एलोवेरा का जूस ब्लड शुगर को कम करता है. एलोवेरा इंसुलिन की सक्रियता को बढ़ाता है और ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है.

ब्लड प्रेशर

ग्वारपाठा की सब्जी भी बनाकर खाई जाती है. इससे ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story