भारत में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुक्रवार को रोमांचक मैच में पाकिस्तान की बाबर सेना को हरा दिया.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में बाबर सेना को एक विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी.
इस मैच को जिताने में बजरंग बली के भक्त केशव महाराज की जमकर तारीफ हो रही है.
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. उनका पूरा नाम केशव आत्मानंद महाराज है. वे वनडे और टी-20 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से खेलते हैं.
केशव महाराज का भारत से गहरा नाता है.केशव महाराद की माता का नाम कंचन माला है और उनके पिता का नाम आत्मानंद है.
केशव महाराज के पूर्वज मूल रूप से भारत, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले थे और वर्ष 1874 में डरबन पहुंचे थे.
केशव महाराज भगवान हनुमान के परम भक्त हैं और जब भी मौका मिलता है, वे मंदिर में दर्शनों के लिए जाना नहीं भूलते. मैचों के दौरान भी उन्हें बीच-बीच में भगवान का आभार जताते देखा जा सकता है.