हनुमान भक्त और 'ऊँ बैट' वाले ने छीनी बाबर की सेना से जीत, जानें किस हिन्दू ने हराया पाकिस्तान को?

Pakistan vs South Africa Match

भारत में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुक्रवार को रोमांचक मैच में पाकिस्तान की बाबर सेना को हरा दिया.

पाकिस्तान की करारी हार

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में बाबर सेना को एक विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी.

बजरंग बली के भक्त

इस मैच को जिताने में बजरंग बली के भक्त केशव महाराज की जमकर तारीफ हो रही है.

केशव महाराज

केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. उनका पूरा नाम केशव आत्मानंद महाराज है. वे वनडे और टी-20 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से खेलते हैं.

भारत से गहरा नाता

केशव महाराज का भारत से गहरा नाता है.केशव महाराद की माता का नाम कंचन माला है और उनके पिता का नाम आत्मानंद है.

मूल रुप से भारत के

केशव महाराज के पूर्वज मूल रूप से भारत, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले थे और वर्ष 1874 में डरबन पहुंचे थे.

हनुमान के हैं परम भक्त

केशव महाराज भगवान हनुमान के परम भक्त हैं और जब भी मौका मिलता है, वे मंदिर में दर्शनों के लिए जाना नहीं भूलते. मैचों के दौरान भी उन्हें बीच-बीच में भगवान का आभार जताते देखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story