कमजोर हड्डियों को लोहे जैसी मजबूत कर देंगी ये जड़ी बूटियां

Zee News Desk
Oct 28, 2023

Herbs for strong Bones

बढ़ती उम्र में हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. शरीर की हड्डियां कमजोर होते ही बीमारियां भी घेरने लगती हैं. ऐसे में खुद का ख्‍याल रखना बेहद जरूरी होता है. तो आइये जानते हैं हड्डियों को मजबूत करने वाले 5 हर्ब्‍स के बारे में.

रोजमर्रा के कामों में दिक्‍कत

शरीर की हड्डियां कमजोर होते ही रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्‍कत होने लगती है.

गिलोय

गिलोय का उपयोग आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है.

ये तत्‍व

गिलोय में कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

गुग्गुल

गुग्गुल को सेहत के लिए रामबाण माना जाता है. कैल्शियम से भरपूर गुग्‍गुल हड्डियों को मजबूत बनाती है.

जोड़ों का दर्द

गुग्‍गुल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं.

दूध के साथ करें सेवन

गठिया रोग से परेशान लोग गुग्‍गुल को सेवन दूध या पानी के साथ कर सकते हैं.

डेंडिलियन

कई पोषक तत्वों से भरपूर डेंडिलियन यानी सिंहपर्णी हड्डियों को मजबूत बनाती है.

कैल्शियम से भरपूर

डेंडिलियन में मौजूद कैल्शियम और सिलिकॉन हड्डियों को बुढ़ापे तक मजबूत बनाए रखने का काम करते हैं.

गोटू कोला

गोटू कोला हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूती मिलती है. गोटू कोला में कई एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो जोड़ों के दर्द और सूजन से छुटकारा दिला सकते हैं.

लेमनग्रास

लेमनग्रास का इस्तेमाल चाय के रूप में किया जाता है. इसमें कई ऐसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को स्वस्थ रखने का काम करते हैं.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story