छोटे शहरों में भी चलेगी वंदे भारत, रेलवे 100 दिन में करेगा बड़े काम

Sumit Tiwari
Apr 18, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटबर्क है. जिसकी कुल लंबाई 228,000 किलोमीटर है.

बड़े बदलाव

देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय रेलवे में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है.

लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के बाद अगले 100 दिन रेलवे लिए काफी अहम होने वाले है. इसमें पूरी तरह से रेलवे का कायाकल्प किया जाएगा.

100 दिन प्लान

रेलवे ने 100 दिन का जो प्लान तैयार किया है उनमें 24 घंटे टिकट रिफंड स्कीम, कॉम्प्रिहेंसिव सुपर ऐप, स्लीपर वंदे भारत ट्रेन और तीन इकोनॉमिक कॉरिडोर शामिल हैं.

टिकट रिफंड स्कीम

रेलवे द्वारा लॉन्च की जाने वाली टिकट रिफंड स्कीम से यात्रियों को 24 घंटे में रिफंड की गारंटी मिलेगी. मौजूद समय में रिफंड प्रक्रिया में 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक का समय लगता है.

सुपरऐप

इसके साथ ही रेलवे एक सुपरऐप भी लॉन्च करने जा रहा है. इस ऐप से टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और ट्रेन से ही खाना भी ऑर्डर कर सकेंगे.

बीमा स्कीम

रेलवे एक बीमा स्कीम भी लॉन्च करने जा रही है. पीएम रेल यात्री बीमा योजना का लाभ सभी रेलयात्री उठा सकते है.

10 से 12 लाख करोड़

रेलवे ने 100 दिन के एजेंडे में अगले पांच सालों में 10 से 12 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान बनाया है.

तीन वंदे भारत

रेलवे 100 किलोमीटर से भी कम दूरी के लिए वंदे मेट्रो,100 से 550 किमी की दूरी के लिए वंदे चेयर और 550 किमी से ज्यादा दूरी के लिए वंदे स्लीपर चलाने जा रही है.

मीटिंग

पिछले हफ्ते कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों ने नई सरकार के गठन के बाद अपना 100 दिन का एजेंडा पेश किया था

VIEW ALL

Read Next Story