हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र (Hanuman Mantra Benefits)

Padma Shree Shubham
May 26, 2024

कृपा

ॐ श्री हनुमते नमः।। इसका जाप करने से हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है, जीवन के कष्ट दूर होते हैं.

आत्मविश्वास

ॐ नमो भगवते महावीराय जय श्री राम।। इस मंत्र का जाप करने से साधक में साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है.

शत्रुओं से मुक्ति

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।। इस मंत्र का जाप करने से साधक रोगों और शत्रुओं से मुक्ति पाता है.

मन को शांति

ॐ श्री गंगाजलधर वीर बजरंगी भगवान की जय।। इस मंत्र का जाप करने से मन को शांति मिलती है. मन को शुद्धता की प्राप्त होती है.

सफलता

ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।। इस मंत्र का जाप करने से हर काम में सफलता मिलती है. साधक का मनोबल बढ़ता है.

मुक्ति

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।। इस मंत्र का जाप करने से जीवन में अचानक आने वाले संकटों से साधक को मुक्ति मिलती है.

कृपा

ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।। हनुमानजी के इस विशेष मंत्र के जाप से शीघ्र ही साधक पर उनकी कृपा होती है.

असाध्य रोगों भी दूर

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।। हनुमान जी के इस विशेष मंत्र के जाप से असाध्य रोगों भी दूर होता है.

व्यवधान

मंत्र जाप (Mantra Jaap Niyam) स्वच्छ स्थान पर करें. शोर या व्यवधान न हो, इसका ध्यान रखें. जाप के समय नकारात्मक विचारों से दूर रहें. धैर्य और विश्वास बनाए रखें.

VIEW ALL

Read Next Story