बजरंगबली किन चीजों से होते हैं प्रसन्न? प्रेमानंद महाराज ने बताई राज की बात

Pooja Singh
Jan 07, 2025

मूर्ति पर सिंदूर

हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर लगाया जाता है, लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं?

पौराणिक कथा

प्रेमानंद जी महाराज ने मूर्ति पर सिंदूर लगाने के पीछे की वजह बताया है. उन्होंने अपने आश्रम में एक पौराणिक कथा सुनाई.

माता सीता

एक बार हनुमान जी ने माता सीता को सिंदूर लगाते हुए देख लिया और इसके पीछे की वजह उनसे पूछा.

सिंदूर का महत्व

माता सीता हनुमान जी को सिंदूर का महत्व समझाते हुए कहा कि इससे श्रीराम खुश होते हैं. साथ ही इससे उन पर कोई संकट नहीं आएगा.

तेल और सिंदूर

पौराणिक कथा के मुताबिक, माता सीता का जवाब सुनकर हनुमान जी ने पूरे शरीर पर तेल और सिंदूर लगा लिया.

हनुमान जी

हनुमान जी ने माता सीता से कहा कि मैंने भी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया है. अब प्रभु श्रीराम मुझसे हमेशा खुश रहेंगे.

क्या है मान्यता?

मान्यता है कि हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने से वह बहुत प्रसन्न होते हैं. बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति को बल और बुद्धि की भी प्राप्ति होती है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story