नीम करोली बाबा ने नैनीताल शहर के पास कैंची धाम आश्रम स्थापित किया था जहां आज श्रद्धालु आस्था भरे मन से बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.
नैनीताल से कैंची धाम की दूरी करीब 17 किलोमीटर है जहां नोएडा गाजियाबाद से बड़ी ही आसानी से पहुंच सकते हैं.
दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद वाले यहां तक सड़क मार्ग से कैंची धाम पहुंच सकते हैं. दिल्ली से नैनीताल करीब 324 किलोमीटर दूर है.
दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद के लोग लगभग 6 से 7 घंटे में सड़क मार्ग से कैंची धाम पहुंच सकते हैं.
हवाई सेवा के लिए कैंची धाम से सबसे करीब 70 किमी दूर स्थित पंतनगर हवाई अड्डा भी है जहां से कैंची धाम पहुंच टैक्सी या ऑटो से पहुंच सकते हैं.
ट्रेन से पहुंचने के लिए सबसे पास का रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जहां से 38 किलोमीटर दूर कैंची धाम स्थित है. यहां से टैक्सी जैसी गाड़ी मिल जाएगी.
बस या ट्रेन से सफर कर नोएडा-गाजियाबाद से नैनीताल तक आप 300 रुपये से 800 रुपये में ही कैंची धाम पहुंच सकते हैं.
अगर निजी वाहन से भी यात्रा करें तो भी बहुत कम खर्च में कैंची धाम पहुंच जाएंगे.
उत्तराखंड के नैनीताल स्थित नीम करोली आश्रम गए हैं तो आपको रात में रुकने के लिए करीब 200 रुपये प्रतिदिन के खर्ज पर निजी कमरे मिस जाएंगे.