किसी को न बताएं अपनी ये 4 बातें, नीम करोली बाबा से जाने जीवन का मूलमंत्र

Padma Shree Shubham
Jan 05, 2025

अतीत की बातें

नीम करोली बाबा के अनुसार अतीत में घटी घटनाओं को भूलवश भी किसी दूसरे को नहीं बताएं, खासकर बुरा अतीत.

नीचा दिखाते हैं

बाबा कहते हैं कि इन बातों के जरिए लोग आपको नीचा दिखाते हैं और आप पर ऊंगली उठा सकते हैं.

अपनी ताकत या कमजोरी

नीम करोली बाबा ने कहा है कि दूसरे को अपनी ताकत या कमजोरी के बारे में नहीं बताना चाहिए

विरोधी

बाबा के अनुसार आपके विरोधी आप पर हावी भी हो सकते हैं और इससे आपका हारना तय है.

दान-पुण्य

आपने किसे, कहां और कितना दान किया इस बारे में किसी को न बताएं.

दान-पुण्य का ढिंढोरा

बाबा के अनुसार दान-पुण्य का ढिंढोरा पीटने से पुण्य का फल खत्म होता है और इन चीजों के बखान से जीवन में नकारात्मकता फैलती है.

आय का खुलासा

बाबा के अनुसार कोई कितना भी सगा हो किसी को भी अपनी आमदनी न बताएं.

आय या आमदनी

आय या आमदनी का जिक्र करने से उसी स्तर से आपको आंका जाएगा. बुरी नजर भी लग सकती है.

डिस्क्लेमर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story