नीम करोली बाबा के अनुसार अतीत में घटी घटनाओं को भूलवश भी किसी दूसरे को नहीं बताएं, खासकर बुरा अतीत.
बाबा कहते हैं कि इन बातों के जरिए लोग आपको नीचा दिखाते हैं और आप पर ऊंगली उठा सकते हैं.
नीम करोली बाबा ने कहा है कि दूसरे को अपनी ताकत या कमजोरी के बारे में नहीं बताना चाहिए
बाबा के अनुसार आपके विरोधी आप पर हावी भी हो सकते हैं और इससे आपका हारना तय है.
आपने किसे, कहां और कितना दान किया इस बारे में किसी को न बताएं.
बाबा के अनुसार दान-पुण्य का ढिंढोरा पीटने से पुण्य का फल खत्म होता है और इन चीजों के बखान से जीवन में नकारात्मकता फैलती है.
बाबा के अनुसार कोई कितना भी सगा हो किसी को भी अपनी आमदनी न बताएं.
आय या आमदनी का जिक्र करने से उसी स्तर से आपको आंका जाएगा. बुरी नजर भी लग सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.