क्या आप कुछ ऐसे पशु-पक्षियों के नाम बता सकते हैं, जिन्हें इंसानों के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है? अगर नहीं तो जानिए ऐसे पशु-पक्षियों के बारे में जो मौज-मस्ती में रहते हैं.
ये जानवर सबसे मिलनसार जानवरों में से एक है. इसे इंसानों के साथ खेलना बहुत पसंद होता है. इन्हें मौज-मस्ती करना अच्छा लगता है.
घोड़ों को इंसानों की दोस्ती पसंद होती है और उन्हें खेलना बहुत पसंद होता है. ये जानवर इधर-उधर कूदने का आनंद लेते हैं.
बिल्लियों के अपने पसंदीदा इंसानों के साथ खेलना पसंद होता है. उन्हें लेजर प्वाइंट्स और स्ट्रिंग के साथ खेलना पसंद होता है.
ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला ये जानवर दुनिया के सबसे खुश जानवरों में शुमार है. क्वोक्का हमेशा अपनी ही मस्ती में रहता है.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर डॉल्फिन है.डॉल्फिन सबसे खुशहाल होने के साथ काफी चंचल भी होती है.
ये बातूनी होते हैं, बल्कि इंसानों के साथ बहुत चंचल भी होते हैं. उन्हें बात करना, चीजें पकड़ना, आसान पहेलियां और ऐसी अन्य चीजें करना पसंद होता है.
भालू भी इस लिस्ट में शामिल है. भालू अपने साथियों के साथ जंगल में खूब उछल कूद मचाते हैं.
कूकाबरा एक किंगफिशर की प्राजति है जो कि अपने आवाज के लिए फेमस है. इसको भी दुनिया के सबसे खुशहाल जीवों में शामिल किया जाता है.
ब्लूबर्ड्स भी दुनिया के सबसे खुशहाल जीवों की लिस्ट में शामिल है. ये पक्षी अपने शांत स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं.