यूपी की वो रामलीला, जिसे देख अकबर की आंखों से भी छलक पड़े थे आंसू

Amitesh Pandey
Oct 07, 2024

Prayagraj Famous Ramleela

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होते ही रामलीला भी शुरू हो जाते हैं. रामलीला में प्रभु श्रीराम, माता सीता और हनुमान के किरदार के रूप में उनकी भूमिकाओं का मंचन किया जाता है. यूपी में होने वाली रामलीलाओं का इतिहास रामायण जैसा पुराना है. इन्‍हीं में से एक है प्रयागराज की फेमस रामलीला.

श्रीपथरचट्टी की रामलीला

प्रयागराज की श्रीपथरचट्टी रामलीला 16वीं शताब्‍दी से चली आ रही है. मुगल काल में भी यहां रामलीला का मंचन होता रहा है.

रामलीला के शौकीन ये मुगल शासक

कहा जाता है कि मुगल शासक अकबर भी रामलीला के शौकीन था, वे रामलीला का मंचन देखने श्रीपथरचट्टी जाते थे.

अकबर के आंखों से निकल आए थे आंसू

एक बार सीता विदाई का मार्मिक मंचन देख अकबर की आंखें नम हो उठी थीं. इसका जिक्र आइना-ए-अकबरी में है.

कटरा की रामलीला

श्रीपथरचट्टी के अलावा प्रयागराज के कटरा की रामलीला भी काफी फेमस है.

270 साल पुरानी रामलीला

कटरा की रामलीला करीब 270 साल पुरानी है. यहां बड़े-बड़े कलाकार मंचन करते हैं.

बेहतरीन लाइटिंग

यहां की रामलीला पूरे उत्‍तर भारत के सबसे प्रसिद्ध ध्‍वनि और प्रकाश आधारित रामलीला के लिए जानी जाती है.

कटरा रामलीला का इतिहास

इस बार प्रयागराज की रामलीला का आयोजन 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक किया जा रहा है.

ये कर रहे निर्देशन

इसका निर्देशन चंकी बच्चन और कृष्णा यादव द्वारा किया जा रहा है. आजादी की लड़ाई से पुरानी यह रामलीला है.

आजादी की लड़ाई में बंद हो गई थी

बताया गया कि आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई के दौरान यहां की रामलीला बंद कर दी गई थी.

दोबारा रामलीला शुरू हुई

इसके बाद जब देश आजाद हुआ तो साल 1934 में इसे फ‍िर से शुरू कर दिया गया.

अयोध्‍या से आते थे कलाकार

शुरुआत में इस रामलीला में अयोध्या के कलाकार मंचन करते थे. धीरे-धीरे इसमें बड़े कलाकारों को भी मौका मिलने लगा.

बॉलीवुड के अभिनेता ले रहे भाग

इस बार वेब सीरीज UP65 में काम कर चुके सत्यम तिवारी और दो अन्य अभिनेता रावण और मेघनाद का किरदार निभा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story