यूपी की वो जगह जहां ससुराल में रहता दूल्हा, हर घर में बसे घर जमाई

Shailjakant Mishra
Oct 07, 2024

ससुराल में रहता दूल्हा

शादी के बाद बेटियां विदा होकर ससुराल जाती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसी भी जगह है जहां दूल्हा शादी के बाद ससुराल में रहता है.

हैरानी

पहली बार में सुनकर आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन यह एकदम सही है. ये अनोखी जगह बागपत में स्थिति है.

घर जमाई

बागपत में अनोखी परंपरा के लिए मशहूर इस गांव में दूल्हे क घर जमाई बनकर रहना पड़ता है.

जमाईपुरा पड़ा नाम

इसी के चलते इस जगह का नाम जमाईपुरा पड़ गया. नगरपालिका ने इसका नाम बदलकर प्रेमपुरी कर दिया लेकिन लोग इसे इसी नाम से बुलाते हैं.

खुद का आशियाना

मुस्लिम परिवार शादी के बाद लड़कों को अलग कर देते हैं, जिसके बाद उनको खुद अपना आशियाना तैयार करना होता है.

कहां है

बागपत जिले में ये कॉलोनी खेकड़ा नगरपालिका मुबारकपुर-फखरपुर रोड पर पड़ती है.

करीब 500 परिवार

जानकारी के मुताबिक शुरू में इस कॉलोनी में चार परिवार आकर बसे थे, जहां अब करीब 500 परिवार रहते हैं.

बाहर से आकर बसे

यहां मुस्लिम आबादी की कॉलोनी है, जहां लोग बाहर से आकर बसे हैं.

रोजगार

शादी के बाद शौहर को यहीं प्लाट दिलाया गया बल्कि रोजगार की भी व्यवस्था की गई.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story