35 साल के विराट कोहली के 10 बड़े रिकॉर्ड, हर कोई नहीं जानता इन रिकॉर्ड के बारे में
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली 35 साल के हो गए हैं.
विराट कोहली ने 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के मेगा स्टार विराट कोहली का जलवा क्रिकेट के हर फॉर्मेट में है. विराट बल्ले से कई बड़े- बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं.
विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर हम आपको विराट के 10 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
वनडे में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 58.04 का है. 50 पारी से ज्यादा खेलने वाले बल्लेबाज में सबसे ज्यादा है.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड.
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं. एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
विराट कोहली दुनिया में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में सेंचुरी और टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में हाफ सेंचुरी बनाई.
विराट कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 26 शतक लगाए हैं.
33 जीत के साथ विराट टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.
सबसे कम पारी में इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है.
विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 549 पारी में 25000 रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं.
वनडे में नंबर तीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज हैं विराट कोहली.