वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डेन मैदान में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने 326 रन बनाए हैं. विराट ने 49वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल, विराट कोहली का आज जन्मदिन है. यह तीसरा ऐसा मौका है जब विराट अपने बर्थडे पर क्रिकेट खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने अपने करियर का 49वां शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वह सचिन के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं.
विराट ने 67 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 50 रन बनाए. इसके बाद पारी को तेज करते हुए सेंचुरी भी लगाई.
सचिन तेंदुलकर ने 49 वनडे शतक तक पहुंचने के लिए 452 पारी खेली थी. विराट ने महज 277 पारी में यह रिकॉर्ड बनाया है.
वर्ल्ड कप 2023 में विराट का यह दूसरा शतक है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था.
इससे पहले विराट ने अपने बर्थडे यानी पांच नवंबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही शतक लगाया था.
पांच नवंबर 2021 को अपने बर्थडे पर विराट ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विराट के जन्मदिन पर टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है.
माना जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को हरा टीम इंडिया लगातार 7वीं जीत दर्ज करेगी.