शनिवार को देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जाएगा और रावण के पुतले का दहन होगा. रावण एक ऐसा नाम है जिसका हम रोजमर्रा की जिंदगी में बुराई का जिक्र करने के लिए उल्लेख करते हैं.
दशहरे के मौके पर आपको बताते हैं कि टीवी और बड़े पर्दे पर किन कलाकारों ने रावण का किरदार निभाया है.
1976 में आई फिल्म बजरंगबली में प्रेमनाथ ने रावण का अभिनय किया. दारा सिंह ने इस फिल्म में हनुमान का रोल निभाया था.
अरविंद त्रिवेदी रामायण (1987) में अपने रावण के किरदार के लिए घर घर मशहूर हो गए थे. आज भी लोग रावण के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले तस्वीर अरविंद त्रिवेदी की ही दिमाग में आती है.
रावण की रामायण में रावण का रोल पुनीत इस्सर ने निभाया था. वैसे तो पुनीत दुर्योधन के रोल के लिए मशहूर हैं लेकिन उन्होंने रावण का दृष्टिकोण सामने रखा.
सिया के राम रामायण को सीता के नजरिए से पेश करता है. इस शो में कार्तिक जयराम ने रावण का रोल निभाया. धारावाहिक 2015 से 2016 तक चला था.
अभिनेता आर्य बब्बर ने साल 2015 में आए संकट मोचन महाबली हनुमान धारावाहिक में रावण का किरदार निभाया था.
सैफ अली खान ने आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाया. पिछले साल आई यह फिल्म विवादों से घिर गई थी. फिल्म पर बहुत खर्च किया गया लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
धारावाहिक चंद्रकांता, फिल्म सरफरोश, लगान में काम कर चुके अखिलेंद्र मिश्रा ने साल 2008 में आई रामायण में राक्षस राजा रावण की भूमिका निभाई थी.