लेडी फिंगर खाने से दिल होगा मजबूत, नस- नस में भर जाएगा प्रोटीन

Sandeep Bhardwaj
Oct 26, 2023

ढेर सारे फायदे हैं.

बहुत से लोगों की पसंदीदा सब्जी भिंडी होती है. इसका वानस्पतिक नाम एबेल्मोस्कस एस्कुलेंट्स है. इसको खाने के ढेर सारे फायदे हैं.

पौष्टिक गुण

इसमें विटामिन, पोटेशियम, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और अनसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है.

कई रोग एक दवा

भिंडी में एंटी-कैंसर, एनाल्जेसिक, एंटी-अल्सर, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफेटिग गुण होते हैं.

डायबिटीज के लिए

डायबिटीज के रोगियों को भिंडी की अधपकी सब्जी खानी चाहिए, शुगर ठीक रहता है.

आंखों के लिए

भिंडी में बीटा कैरोटीन विटामिन ए में बदल जाता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाता है.

बच्चों के लिए

भिंडी के बीजों का चूर्ण टॉनिक से कम नहीं. इसमें प्रोटीन होता है. यह बच्चों को जरूर खिलाना चाहिए.

नपुंसकता दूर करने के लिए

यौन रोग दूर करने के लिए पुरुषों को कच्ची भिंडी खानी चाहिए.

कमजोरी दूर करने के लिए

भिंडी खाने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है.

कब्ज में फायदा

भिंडी में फाइबर की भरपूर मात्रा खाने को पचा कर कब्ज से निजात दिलाती है.

पाचन शक्ति के लिए

भिंडी पाचन तंत्र को सुधारने के साथ अपच की समस्या को दूर करता है.

कैंसर से बचाव

भिंडी में मौजूद फाइबर कोलन कैंसर के जोखिम को कुछ हद रोक सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story