नकली काजू की ऐसे करें पहचान

Padma Shree Shubham
Nov 06, 2023

कलर

कलर की मदद से काजू के असली नकली होने की पहचान कर सकते हैं. असली काजू बिल्कुल सफेद रंग का होता है.

रंग

नकली काजू हल्का पीला होगा. काजू खरीदते वक्त उसके रंग पर ध्यान दें.

क्वालिटी चेक करें

क्वालिटी से भी असली नकली काजू की पहचान कर सकते हैं. कभी भी असली काजू जल्दी खराब नहीं होते.

घुन

खराब क्वालिटी के काजू में घुन या कीड़े जल्दी लगते हैं.

साइज

काजू खरीदते समय उसके साइज पर ध्यान दें, असली काजू लगभग 1 इंच लम्बा और थोड़ा मोटा होगा.

साइज और शेप

नकली काजू के साइज और शेप में बहुत फर्क नजर आएगा.

स्वाद

काजू के टेस्ट से उसके असली और नकली होने का पता लगा सकते हैं. असली काजू खाते समय दांतों में नहीं चिपकते हैं.

चिपकना

नकली काजू खाते समय दांत में आसानी से चिपक जाएंगे.

बुरा प्रभाव

नकली काजू खाने से तबीयत खराब होती है और इसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story