थर-थर कांपते हैं डकैत

हम बात कर रहे हैं आईपीएस अफसर प्रीति चंद्रा (IPS Officer Preeti Chandra) के बारे में. इनका नाम सुनते ही बड़े से बड़े डकैत भी सरेंडर कर देते थे. इनके नाम का इनता खौफ था कि अपराधी इन पोस्टिंग की खबर सुनते ही थर-थर कांपने लगते थे.

Zee News Desk
Jun 10, 2023

यहां हुआ जन्‍म

प्रीति राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म साल 1979 में सीकर जिले के कुंदन नामक गांव में हुआ था.

बिना कोचिंग क्रैक किया

प्रीति ने इस परीक्षा के लिए इतनी तैयारी कि उनका पहले ही अटेंप्ट में आईपीएस (IPS) के पद के लिए सेलेक्शन हो गया.

कोचिंग नहीं की

बता दें कि प्रीति ने साल 2008 में बिना किसी कोचिंग के ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली थी.

नाम सुन डकैतों ने किया सरेंडर

आईपीएस बनने के कुछ समय बाद जब प्रीति की पोस्टिंग करौली में हुई, तो उन्होंने वहां के अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कई बडे़ काम किए.

अपराधियों में ऐसा डर

एसपी के तौर पर काम करते हुए उन्होंने वहां अपराधियों के बीच ऐसा डर बैठाया कि वहां के बड़े से बड़े डकैतों ने खुद ही सरेंडर कर दिया.

VIEW ALL

Read Next Story