हिंदू नववर्ष पंचांग में चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि इस साल आज यानी 9 अप्रैल 2024 को मंगलवार को पड़ रहा है. (Nav Samvatsar)
विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार अपना नया साल चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को भारत की बड़ी जनसंख्या मनाती है. (Hindu New Year 2024 Wishes)
चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से शुभ कार्य को भी इस दिन से शुरू किया जाता है. (Hindu Nav Varsh 2024 Wishes)
हिंदू नववर्ष पर 3 बेहद शुभ योग व राजयोग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग, गजकेसरी राजयोग और अमृत सिद्धि योग (Hindu New Year in Shash Rajyoga effect). इससे तीन राशियों को अत्यंत लाभ होगा.
आज धनु राशि में सूर्य व मंगल भौमादित्य योग बना रहे हैं, इस दिन गजकेसरी योग बनने से भी बहुत लाभ होगा.
मेष राशि (Aries Zodiac) के जातक के लिए हिंदू नववर्ष लाभ लेकर आया है. इस साल आपके भाग्य खुल जाएंगे. राजनीति में सक्रिय चुनाव जीत सकेंगे.
कर्क राशि (Cancer Zodiac) के जातक के लिए हिंदू नववर्ष अनुकूल सिद्ध होने के आसार हैं. वाहन और प्रापर्टी की हासलि कर सकेंगे. नौकरीपेशा अच्छा होगा. इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो पाएंगे.
मकर राशि (Makar Zodiac) के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष लाभप्रद हो सकता है. इस साल नई नौकरी के मौके मिल पाएंगे. आप कोई प्रापर्टी खरीद सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.