हींग त्वचा को संक्रमण से बचाती है. साथ ही खुजली है और कॉर्न्स जैसी समस्याएं भी नहीं होने देती.
हींग त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करती है.
पिंपल्स की समस्या से परेशान लोगों के लिए हींग का फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
हींग संक्रमण पैदा करने वाले कीटाणुओं से लड़ती है और त्वचा को मुंहासों के दागों से बचाती है.
अगर धूल-मिट्टी प्रदूषण के कारण आपकी त्वचा बेजान और रूखी हो गई है तो हींग इसमें भी फायदा कर सकती है.
हींग त्वचा को मॉइस्चराइज कर उसकी चमक बरकरार रखती है.
हींग में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियों को रोकते हैं. यह फाइन लाइन्स और डार्क स्पॉट्स की समस्या से भी राहत दिलाती है.
त्वचा पर प्राकृतिक चमक लाने के लिए भी हींग का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करती है
हींग स्किन की डेड सेल्स को खत्म करती है. साथ ही ऑइली स्किन से भी छुटकारा मिलता है.
लोगों को लगता है कि हींग गर्म होती है, मगर ऐसा नहीं है. आपको बता दें हींग की तासीर ठंडी होती है.